तीन साल पूर्व भोजपुरी फिल्म जगत में तब एक नया अध्याय जुड़ गया था जब कब होई गवना हमार को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. प्रसिद्द गायक उदित नारायण की होम प्रोडक्शन की इस फिल्म के निर्देशक आनंद गहतराज थे, जबकि फिल्म में रविकिशन और दिव्या देसाई मुख्य किरदार में थे. निर्मात्री दीपा नारायण की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ट रीजनल फिल्म की श्रेणी में पुरुस्कृत किया गया था. नेशनल पुरुस्कार के कारण भोजपुरी फिल्म जगत का सीना गर्व से फुल गया था, साथ ही इस फिल्म उद्योग को लेकर आम फिल्मकारों की गलत भावना भी समाप्त हो गयी थी.
यही वजह है की कई कारपोरेट कंपनियों ने भोजपुरी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा . महिंद्रा एंड महिंद्रा की रविकिशन - निरहुआ स्टारर हम बाहुबली, बाबा आर्ट की रविकिशन स्टारर बिहारी माफिया, रियल स्टोन की रविकिशन -सुदेश बेरी स्टारर आपन माटी आपन देश आदि फिल्मो का निर्माण कारपोरेट कंपनियों ने ही किया था. नेशनल अवार्ड पाने के बाद उदित नारायण की होम प्रोडक्शन कंपनी यू.डी मूवी ने दो और फिल्मो का निर्माण एव एक फिल्म को प्रस्तुत किया , लेकिन पिछली सफलता वो दोहरा नहीं पाए . लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर नेशनल अवार्ड विजेता टीम साथ साथ आ गए हैं. फिलहालउनकी इस अनाम फिल्म की शूटिंग गुजरात के राज पीपला में चल रही हाई. रविकिशन के अनुसार इस बार भी हमारी टीम कुछ ऐसा करेगी जिससे भोजपुरी फिल्म जगत का नाम होगा.
Saturday, 4 July 2009
नेशनल अवार्ड विजेता टीम फिर साथ साथ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment